किसान आक्रोश रैली में मंच गिरा, महापौर गौड़ व पूर्व विधायक सोनकर गिरे
(खबर हलचल न्यूज)
इंदौर। मंगलवार को नगर में किसान आक्रोश रैली में भाजपा द्वारा राजमोहल्ला में लगाया मंच गिर गया। इसमें महापौर मालिनी गौड़, विधायक उषा ठाकुर, पूर्व विधायक राजेश सोनकर , पत्रकार संजय बुआ सहित कई को चोंटें आई हैं।
108 द्वारा राजेश सोनकर को एमवाय ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक मंच पर अधिक नेताओं के चढ़ने से मंच टूट गया, और इसके बाद वहाँ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मंच पर भाजपा के कई नेता मौजूद थे।