
नई दिल्ली। अरुणाभा वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मातृभाषा उन्नयन संस्थान की राष्ट्रीय सचिव व कहानीकार भावना शर्मा को ‘भारत गौरव रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संस्था की अध्यक्षा प्रणीता प्रभात , गोपाल सक्सेना, डॉ. आर. के. श्रीवास्तव, बबिता नागर सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि भावना शर्मा सुप्रसिद्ध कहानीकार और हिन्दीयोद्धा होने के साथ-साथ संस्मय प्रकाशन की निदेशक व साहित्यग्राम अख़बार की सह संपादक हैं। आप निरंतर हिन्दी भाषा के उन्नयन के लिए कार्यरत हैं और वर्तमान में मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा संचालित ‘घर-घर पुस्तकालय अभियान’ की राष्ट्रीय संयोजक भी हैं। आपके नेतृत्व में 10000 से अधिक घरों व कार्यालयों में पुस्तकालय तैयार हुए हैं।
भावना शर्मा को मिले सम्मान पर संस्थान के पदाधिकारियों सहित सुधि साहित्यकारों ने शुभकामनाएँ प्रेषित कर मनोबल बढ़ाया है।