478 Views
देवास। भारतीय जनता पार्टी की और से देवास विधानसभा क्षेत्र से विधायक गायत्रीराजे पवार को प्रत्याशी घोषित किये जाने से कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। विधायक गायत्रीराजे पवार 3 नवम्बर, शनिवार को नामांकन रैली के साथ कलेक्टर कार्यालय तक पंहुचकर अपना पर्चा दाखिल करेगी। माता चामुण्डा-तुलजा भवानी की पूजा अर्चना कर माताजी की पेढ़ी से प्रातः 10 बजे नामांकन रैली प्रारंभ होगी। ढोल धमाके, गाजे बाजे से कार्यकर्ताओं के हुजूम एवं जनमानस के साथ नामांकन रैली सीढ़ी मार्ग से शुरू होकर कृष्णपुरा, नयापुरा, तुकोगंज रोड़, जनता बैंक चौराहा, गांजा भांग चौराहा, सुभाष चौक, नावेल्टी चौराहा, तहसील चौराहा, कलेक्टर कार्यालय पंहुचेगी।