31 Views

इन्दौर। धर्म और अध्यात्म के प्रचार के उद्देश्य से अध्यात्म ग्राम द्वारा रॉबर्ट चौराहे स्थित श्री चिंतामण हनुमान मंदिर पर मंगलवार को निःशुल्क हनुमान चालीसा वितरण किए गए।
कार्यक्रम संयोजक अमन जायसवाल ने बताया कि ‘अध्यात्म ग्राम के माध्यम से भारतीय दर्शन का प्रचार-प्रसार किया जाता है, इसी कड़ी में विभिन्न हनुमान मंदिरों में निःशुल्क हनुमान चालीसा का वितरण किया जाएगा। इस बार चिंतामण हनुमान मन्दिर से यह अभियान आरम्भ किया है।’
इस मौके पर संस्थापक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, कवि पारस बिरला, मोहित मण्डलोई, आकाश सिसौदिया, कृष्णा मराठा, मनीष यादव, रोहित सूर्यवंशी, दीपक कुशवाह, रोहित ओसवाल, प्रथम ठाकुर, देवेन्द्र चौरसिया, गौतम चौधरी व अंश तिवारी आदि मौजूद रहे।
