आर डी जैन की पंचम पुण्यतिथि पर अलख ने आयोजित किया सम्मान समारोह

52 Views

इन्दौर। सुप्रसिद्ध फ़िल्म वितरक आर डी. जैन की पंचम पुण्यस्मरण पर संस्था अलख ने
मंगलवार रेनेसॉ कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स में सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें इस वर्ष का सम्मान विजय मेहता एवं दिलीप सी जैन को दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यनारायण जटिया, शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, रेनेसॉ विश्वविद्यालय के कुलगुरु स्वप्निल कोठारी, एवं अलख संस्था के शरद डूंगरवाल रहे।


मुख्य अतिथि श्री जटिया ने आरडी का अर्थ बताते हुए कहा कि ‘आरडी साहब जैसा व्यक्तित्व बिरला होता है जो समाज के लिए जीता है। ऐसे व्यक्ति को याद करना हमारा सौभाग्य है।’

संस्था के कार्यों और आर डी जैन साहब के परिचय में स्वप्निल कोठारी ने प्रकाश डाला।
मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने अपने उद्धबोधन मे अलख के प्रकल्पों को सराहा और इन्दौर नगर निगम द्वारा संचालित दीनदयाल रसोई मुहीम से जुड़ने का आव्हान किया। कार्यक्रम संयोजन भरत डूंगरवाल और संचालन दिव्यादित्य कोठारी ने किया।

ज्ञात हो कि अलख परिवार ने सेवा ही धर्म है के सिद्धांत का अनुसरण करते हुए असहाय, निर्धन, आश्रितों को भोजन मुहैया करवाया जाता है।
शरद डूंगरवाल ने बताया कि ‘स्व. श्री आर. डी. जैन सा. की विशुद्ध भावना अनुरूप, धार्मिक, पारमार्थिक व सामाजिक सरोकारों को मूर्तरूप देकर, उनकी स्मृतियों को चिरस्थाई बनाने की “अलख” जगाकर , सेवा व परोपकार भावों से संकल्पित यह संस्था प्रति वर्ष नि- स्वार्थ सेवा , निश्चल प्रेम, निष्काम कर्म जैसे आध्यात्मिक दर्शन को आत्मसात कर अपने दया, करुणा, त्याग जैसे उच्च आदर्शो को प्रतिष्ठापित करते है। उन्हें सम्मानित करती है।

इस मौके पर अशोक शुक्ला, राजकुमार जटिया, अरविन्द बागड़ी, कमलाशंकर जोशी हंसराज जैन, मनीष सुराणा, रवि कोठारी, ललित पी. जैन, विमल नाहर, एस. एन गोयल, हँसमुख गाँधी, किरण डूंगरवाल, अर्पण जैन अविचल, मनीष बाफना, आकाश पाठक इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »