प्रिन्स बैरागी
देवास-वर्तमान देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पँवार ने आज अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया। कार्यकर्ताओ की भारी मोजुदगी में सुबह माता टेकरी सीढ़ी द्वार पर माता की पूजा कर आशीर्वाद लेकर एक विशाल रैली जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई जिला निर्वाचन कार्यालय पहुँची। जहाँ श्रीमती राजे ने अपना नामांकन जमा किया।
क्या कहा राजे ने-नामांकन जमा करने के बाद विधायक गायत्री राजे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये क्षेत्र की जनता का मुझ पर विश्वास है जो कि पार्टी ने मुझे आपके बीच भेजा है। और इस बार मुझे जनता का आशीर्वाद भारी मतों के रूप में मिलेगा।और इस बार देवास विधानसभा में भाजपा भारी मतों से जीतेगी।
वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पार्षद दिलीप बांगर ने भी देवास विधानसभा से अपना नामांकन पत्र जमा किया। इटावा श्रीराम मंदिर से एक रैली के रूप में बांगर कलेक्टोरेट पहुँचे।जिसमे महिलाओ की तादाद काफी थी।जो खुले रूप से राज परिवार का विरोध करते नजर आ रहे थे।
पार्षद दिलीप बांगर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि में वर्षो से भाजपा का ओर जनता का सेवक हु।ओर भारतीय जनता पार्टी मेरी माँ है। लेकिन लगताअर वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा देते हुए केवल एक ही परिवार का भला किया है।इस वंशवाद की राजनीति ने देवास का विकास नही बल्कि विनाश किया है। पिछले चुनावों में भी मेरे साथ विश्वास के नाम पर धोखा किया गया। में शीघ्र ही भाजपा से त्याग पत्र दे रहा हु। पार्टी क्षेत्र का नही बल्कि एक ही परिवार का विकास करने में लगी हुई है।क्षेत्र में उद्योग धंधे चौपट हो गए है जिसके कारण युवाओ को रोजगार नही मिल पा रहा है। और इस बार जनता वंशवाद की राजनीति को नकार कर विकास की नीति को चुनेगी ।