दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

469 Views

देवास, 02 नवंबर 2018/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने निर्वाचन कार्य में सौंपे गए दायित्वों के पालन में लापरवाही बरतने पर दो अधिकारी वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक एनके गुप्ता, सहकारिता निरीक्षक कृष्णा पथरोड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उक्त दोनों अधिकारियों का कार्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा (गग) के तहत निर्वाचन कार्य संचालन करने के संबंध में नियोजित कर्मचारिवृंद उस अवधि के दौरान निर्वाचन आयोग की प्रतिनियुक्ति पर होते हैं तथा निर्वाचन के दौरान आयोग के नियंत्रण, अधीक्षण तथा अनुशासन के अध्याधीन होते हैं।
जारी आदेश में बताया गया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2018 के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हेतु अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नाम निर्देशन पत्र की कार्यवाही के संबंध में 30 अक्‍टूबर 2018 को प्रात: 10.30 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रशिक्षण रखा गया था, जिसमें वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक एनके गुप्ता तथा सहकारिता निरीक्षक कृष्णा पथरोड़ विलंब से उपस्थित हुए विलंब से उपस्थित होने पर उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि तीन दिवस में कारण बताओ सूचना पत्र जवाब प्रस्तुत करें, अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »