नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 15 लोगों की मौत, महाकुंभ जाने के लिए उमड़ी थी भीड़

48 Views

(ख़बर हलचल न्यूज़, नई दिल्ली)

दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात अत्यधिक भीड़भाड़ के बाद मची भगदड़ में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह घटना रात करीब 10 बजे के आसपास प्लेटफार्म 13 और 14 पर घटी, जब हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए अपनी ट्रेनों में चढ़ने के लिए एकत्र हुए थे। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट में मौतों की पुष्टि की।

दिल्ली फायर सर्विस को एक इमरजेंसी कॉल मिली और उसने तुरंत 4 दमकल गाड़ियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भेजा। इसके अतिरिक्त एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया। रेलवे पुलिस और​ दिल्ली पुलिस ने घायलों को एलएनजेपी और लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया। भीड़भाड़ और हंगामे के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने के दावों का रेलवे के अधिकारियों ने खंडन किया और कहा कि यह घटना महाकुंभ के हजारों श्रद्धालुओं के प्लेटफार्मों पर एकत्र होने के बाद हुई।

Translate »