478 Views
देवास। नरेन्द्र मोदी विचार मंच मिशन 2019 की बैठक खेड़ापति होटल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रमोहन सोनी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रधानमंत्री जन्मकल्याण योजना प्रकोष्ठ एवं मंच के प्रदेश संयोजक मनोज सोनी के मुख्य आतिथ्य एवं प्रांतीय अध्यक्ष यशवंत पटेल एवं प्रांतीय संगठन महामंत्री भूषण धनोडकर के साथ रतलाम जिला पदाधिकारी अभय व्यास एवं वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष रितेश के. रवि एवं प्रांत पदाधिकारियों की सहमति से संपूर्ण जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें विकास चौहान जिला उपाध्यक्ष, मनिन्दर टूटेजा जिला उपाध्यक्ष, सतीश बंसल जिला महामंत्री, दीपेश मालवीय सचिव, आयुष कारपेंटर सहसचिव,अरूण नायर सहसचिव, मुकेेश दरबार मीडिया प्रभारी, अशोक सूर्यवंशी जिला प्रवक्ता, कार्यकारिणी सदस्य रोहित वर्मा , विवेक शर्मा, संदीप पाटीदार को नियुक्त कर दायित्व सौंपे गए। अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री सोनी ने कार्यकारिणी को संबोधित करते राष्ट्रीय संयोजक रवि चाणक्य के बताए मार्ग पर चलकर लक्ष्यपूर्ति करने की बात कही, आपने सभी नवनियुक्तों को बधाई प्रेषित की। प्रांतीय संगठन महामंत्री भूषण धनोडकर ने मिशन 19 को पूरी ऊर्जा के साथ सफल बनाने का आव्हान किया तथा सभी का आभार व्यक्त किया।