सेंधवा. मंडी शेड में मक्का की आवाके जारी है। भावंतर योजना के तहत मंडी के नीलामी की जा रही है। बुधवार को सहायक कलेक्टर डॉ योगेश भरसट और एसडीएम बीएस कलेश ने नीलामी स्थल का औचक निरीक्षण किया। सहायक कलेक्टर ने किसानों से जानकारी लेकर भाव सही मिल रहे है या नहीं, पिछले साल क्या भाव में मक्के की फसल बेचीं थी। कितना अंतर है भाव में पिछले वर्ष से। जिसपर किसानों ने कहा पिछले वर्ष और इस वर्ष भाव समान है। मंडी प्रभारी सचिव मोतीलाल चौधरी से पूछा गया कितने व्यापारी नीलामी में शामिल हो रहे हे। साथ ही अन्य मंडीयो के भाव किसानो को कहा दिखाए जाते हे। जिसपर सचिव चौधरी ने कहा कार्यालय में लगी स्क्रीन पर भाव दिखाए जाते है। जिसपर अधिकारियों ने मंडी कार्यालय पहुंचकर स्क्रीन की स्थिति देखी। स्क्रीन बंद मिली। जिसे चालू कराकर हमेशा किसानों को दिखाने के निर्देश दिए गए।
मंडी में मक्का की आवक जारी।
485 Views