सेंधवा.
महाराष्ट्र के धुलिया जिले के नेरगांव में मंदिर में हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले में धुलिया क्राइम ब्रांच की पुलिस बुधवार को शहर थाने पहुंची। पुलिस को जांच में पता चला है कि चोरी करने वाले आरोपी सेंधवा के आसपास ही रहते है। आरोपियों का पता नहीं लगने पर पुलिस शाम 4 बजे धुलिया लौट गई। क्राइम ब्रांच की टीम के एसआई अनिल पाटिल ने बताया धुलिया से 10 किमी दूर नेरगांव स्थित मंदिर की दान पेटी से 3 लाख रुपए और जेवरात चोरी हुए थे। चोरी सेंधवा के आरोपियों द्वारा करना जांच में सामने आया था। इसको लेकर आरोपियों की तलाश में पुलिस शहर पहुंची थी। लेकिन चोरों का पता नहीं मिलने पर पुलिस वापस धुलिया लौट गई। चोरों के गांव के नाम पुलिस को पता नहीं थे। जांच के बाद पुनः आरोपियों की तलाश में शहर पहुंचेगी। क्राइम ब्रांच की टीम में प्रधान आरक्षक सुनील विंचुरकर, आरक्षक मनोज पाटिल, चेतन करंजकर, केतन पाटिल मौजूद रहे।
लाखो की हुई चोरी की जांच में धुलिया क्राइम ब्रांच की टीम पहुँची।
487 Views