कलेक्टर ने चुनावी कार्यो की समीक्षा की बैठक ली।

446 Views

*सेंधवा कपिलेश शर्मा -*
विधानासभा चुनाव को लेकर तैयारियां जारी है। बुधवार को सहायक कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालय के सभागार में चुनाव के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनरों की बैठक लेकर अबतक किए गए कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने शहर के मतदान केंद्रों सहित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण भी किया।
तहसील एसआर यादव ने बताया दोपहर 12 बजे सहायक कलेक्टर डॉ योगेश भरसट एवं एसडीएम बीएस कलेश ने बैठक ली। बैठक में विधानसभा निर्वाचन को लेकर किए गए कार्यो की समीक्षा की गई। मतदान केंद्रों पर लोगों की सुविधा के लिए जो कार्य किए जाने थे वे पूर्ण हुए या नहीं, दिव्यांग मतदाताओ के लिए रैम्प बनाई जानी थी। जिसपर अधिकारियो ने कहा सभी कार्य पूर्ण हो चुके है। परिवहन वाहन अधिग्रहण की कार्रवाई भी पूरी कर ली गई है। वाहन प्रभारियों की नियुक्ति कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देने के निर्देश दिए गए। सहायक कलेक्टर ने मतदान दलों को रवाना करने के स्थल की जानकारी ली।
साथ ही पिंक मतदान बूथों की तैयारियों की समीक्षा की। कम्युनिकेशन टीम के बारे में पूछा। शेडो एरिया में जहां नेटवर्क नहीं मिलते है। उनके लिए कितने रनर तैयार किए गए है। एसडीएम ने कहा रनरो का गठन कर उन्हें ट्रेनिंग दी गई है। एक बार रिहर्सल भी करवाई गई। आगामी समय में एक बार पुनः रिहर्सल कर रनरो से कार्य अच्छे से करवाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने शहर के मतदान केंद्रों सहित पीजी कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »