कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने दुर्गम क्षेत्रों के मतदान केन्द्रो का किया संयुक्त निरीक्षण*

465 Views

*कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने दुर्गम क्षेत्रों के मतदान केन्द्रो का किया संयुक्त निरीक्षण*

*बड़वानी कपिलेश शर्मा* -/कलेक्टर बड़वानी श्री अमित तोमर एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय खत्री ने बुधवार को विकासख ण्ड पाटी के दुर्गम एवं दूरस्थ क्षेत्र ग्राम लेखड़ा, चेरवी, रोसर, गुड़ी के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने मतदान केन्द्र के डार्क एरिया क्षेत्र में होने न होने का सत्यापन अपने समक्ष करवाया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने इन मतदान केन्द्रों से वायरलेस के माध्यम से कन्ट्रोल रूम से संपर्क स्थापित कर यह भी देखा की मतदान के दिन किस प्रकार इन मतदान केन्द्रों से दो-दो घंटे में प्राप्त किये जाने वाले मतदान प्रतिशत का प्रेक्षण सुचारू रूप से हो पायेगा।
वही कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित रिटर्निंग अधिकारी बड़वानी श्री अभयसिंह ओहरिया एवं संबंधित मतदान केन्द्रों के बीएलओ, रनर टीम के सदस्यों से भी जानकारी प्राप्त की, कि उनके क्षेत्र में कौन से कंपनी के सिग्नल मोबाईल के माध्यम से प्राप्त होते है। साथ ही कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों पर बनाये गये रैम्पस् को ओर व्यवस्थित करने, मतदाता सूची में दर्ज दिव्यांग श्रेणियों के मतदाताओं के नाम एवं उन्हे मतदान के दिन उपलब्ध कराई जाने वाली समुचित सुविधाओं के संबंध में संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »