लौह पुरूष पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़े सभी

469 Views

लौह पुरूष पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़े सभी
बड़वानी 31 अक्टूबर/ सम्पूर्ण देश, प्रदेश के साथ-साथ बड़वानी जिले में भी लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती, 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर ‘‘रन फाॅर यूनिटी‘‘ का आयोजन किया गया। इस ‘‘रन फाॅर यूनिटी‘‘ के तहत नगर के कोर्ट चैराहा से सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा तक पूरा नगर दौड़ा। इस दौड़ में कलेक्टर श्री अमित तोमर, पुलिस अधीक्षक श्री विजय खत्री, एसडीएम बड़वानी श्री अभयसिंह ओहरिया भी विद्यार्थियों, आमजनों, युवाओं के साथ दौड़े।
बुधवार को भौर होने के साथ ही स्कूलोे के विद्यार्थी, अधिकारी-कर्मचारी, आमजन कोर्ट चैराहा पर प्रातः 7 बजे से ही ‘‘रन फार यूनिटी‘‘ के लिए एकत्रित हो गये। जहां से एकता के इन मतवालो को हरी झण्डी दिखाकर कलेक्टर श्री अमित तोमर रवाना किया।
लौह पुरूष की देश की अखण्डता के लिए किये गये प्रयासो से अभिभूत अतिथि भी युवाओ के साथ दौड़े। कोर्ट चैराहा से प्रारंभ हुई यह दौड़ सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गई। जहां पर अतिथियो ने उपस्थितो के साथ सरदार वल्लभ भाई की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। साथ ही उपस्थितो को देश की अखण्डता बनाये रखने की शपथ भी ग्रहण कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »