पटेल एवं गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

459 Views

ब्लॉक कांग्रेस कमिटी द्वारा सुबह 11 बजे कांग्रेस भवन में दो महान नेताओ की पुण्यतिथि और जयंती मनाई गई।जिला प्रवक्ता रवि अर्से ने बताया कि ब्लॉक अध्यक्ष कलीम बाबा के नेतृत्व में भारत की आयरन लेडी प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और भारत के लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर दोनों के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर दोनो महान नेताओ की पुण्यतिथि और जयंती मनाई गई।पूर्व जिला अध्यक्ष सुखलाल परमार ने स्वर्गीय इंदिरा जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा इंदिरा जी को शायद एहसास हो गया इसीलिए इंदिरा जी ने अपने भाषण में कहा था कि यदि में इस देश की सेवा करते हुए मर भी जाऊ तो मुझे इस बात का गर्व होगा कि मेरे खून की हर एक बूंद इस देश की तरक्की में ओर इसे मजबूत और गतिशील बनाने में योगदान देगी। पूर्व विधायक ग्यारसिलाल रावत ने भी उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी उपलब्धिया बताई।जिला प्रवक्ता रवि अर्से ने बताया की इंदिरा जी ने भारत को परमाणु हथियार दिया।वही 1971 में पाकिस्तान से बांग्लादेश को आजाद भी कराया था। अंत में दो मिनट का मौन रख कर स्व. इंदिरा जी,लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल और वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता बाबूलाल रघुवंशी,और पप्पू यादव को भी श्रधांजलि दी।महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुष्पा मिश्रा, ब्लॉक उपाध्यक्ष विमल सोलंकी, विधानसभा पप्रवक्ता गंगाराम सिंगोरिया,संजय गुप्ता,शेलेन्द्र गुप्ता,मंसूर शेख,इसरार कुरैशी,समर खान,वाली शेख,कय्यूम पेंटर,कीर्ति ठक्कर, कविता शर्मा,शिवकुमारी यादव,निजाम शेख,समीर पटेल,साहिद तिगाले,शिवनाथ बड़गांव,आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »