544 Views
देवास, 30 अक्टूबर 2018/विधानसभा निर्वाचन-2018 अंतर्गत स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता की गतिविधियां विभिन्न स्तर पर आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा जनपद पंचायत सोनकच्छ में दिव्यांग मित्रों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। दिव्यांग मित्रों को निर्देश दिए गए की वे चिन्हित दिव्यांग मतदाताओं को 28 नवंबर को होने वाले मतदान में मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दिन आवश्यक हुआ तो परिवहन व्यवस्था भी उपलब्ध कराएंगे।