देवास, 30 अक्टूबर 2018/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने जनहित में जिले के मतदाताओं से अपील की है कि विधानसभा निर्वाचन-2018 में 28 नवंबर 2018 को होने वाले मतदान में सभी मतदाता अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान आवश्यक रूप से करें। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपेक्षा की है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में आपके परिवार का प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा, जिससे देश में एक बेहतर लोकतंत्र की स्थापना करने में सहयोग मिल सकेगा।
उन्होंने बताया कि दिनांक 28 नवंबर 2018 को जिले में विधानसभा निर्वाचन संपन्न होना है। एक मजबूत एवं स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना हेतु मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में मतदाताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। भारत निर्वाचन आयोग की यह मंशा है कि आने वाले विधानसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदाता अपना मतदान कर मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने बताया कि जिले में 18 से 29 वर्ष के युवा मतदाताओं की संख्या 3 लाख 20 हजार 490 हैं। युवाओं पर स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण का अहम उत्तरदायित्व है। युवा स्वयं तो मतदान करे ही दूसरे मतदाताओं को भी मतदान के लिए जागरूक करें। उन्होंने समस्त महिला एवं पुरूष मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया है तथा प्रत्येक वर्ग के मतदाताओं से निर्भीक व निडर होकर मतदान की अपील की है ताकि मतदान के प्रतिशत में वृद्धि की जा सके और बेहतर और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हों।
कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने जनहित में मतदाताओं को लिखा पत्र 28 नवंबर को अपने मतदान केंद्र जाकर मतदान हेतु की अपील
450 Views