*अग्रसेन जयंती के तहत क्रिकेट स्पर्धा प्रारम्भ*
*कपिलेश शर्मा सेंधवा* -अग्रसेन जयंती के तहत शनिवार को पीजी कॉलेज में क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई । जिसके अन्तर्गत चार टीम ने हिस्सा लेकर तीन मैच खेले गए । 8 अक्टूम्बर को होगा चार दिवसीय अग्रेसन जयंती का उद्घाटन ।उक्त जानकारी समाज के प्रचार मंत्री सुनील अग्रवाल ने देते हुए बताया कि चैलेंजर इलेवन, कालका इलेवन, गठबंधन इलेवन, अग्रसेन इलेवन टीम ने हिस्सा लिया । शनिवार को तीन मैच गठबंधन इलेवन व चैलेंजर इलेवन के बीच मैच में चैलेंजर इलेवन टीम विजय हुए। कालका इलेवन व अग्रेसन इलेवन में अग्रसेन इलेवन विजय हुई गठबंधन इलेवन व अग्रेसन इलेवन के बीच खेले गए मैच में अग्रसेन इलेवन विजयी हुई । जिसमे 8-8 अवर के मैच खेले गए । क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक तुषार चौमुवाला ने बताया कि रविवार को तीन ओर मैच खेल जावेंगे इसके पश्चात सेमीफाइनल ओर फाइनल मैच खेले जावेंगे । समाज के प्रचारमंत्री अग्रवाल ने बताया कि अग्रेसन जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार से महिला मंडल के कार्यक्रम प्रारम्भ होकर शाम को अग्रेसन मेले का आयोजन किया गया है । सोमवार को प्रातः 10 बजे समाज के मुख्य परामर्शदाता पीरचंद मित्तल द्वारा अग्रेसनजी के चित्र पर पुष्पमाला व दिप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया जाकर प्रतियोगिता प्रारम्भ होगी । महिला मंडल की अध्यक्ष किरण तायल ने बताया कि अग्रेसन मेले समाज की बहू बेटियों द्वारा व्यंजनों की स्टॉल लगाई जावेगी । वही सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के सभी बंधु सदर आमन्त्रित है। इस अवसर पर अध्यक्ष कैलाश एरन, गोविन्द तायल, श्यामसुंदर तायल, गिरधारी गोयल, हेमन्त गर्ग, राजेन्द्र नरेडी, राजेन्द्र गोयल, अंकुश गोयल, नितेश गोयल सहित बड़ी संख्या में अग्रबन्धु ने क्रिकेट मैच का आनंद लिया ।
*अग्रसेन जयंती के तहत क्रिकेट स्पर्धा प्रारम्भ*
1,555 Views