अखिल भारतीय श्री महर्षि गौतम सम्मान 2025 समाज गौरव श्रीमती विष्णुकांता शर्मा को

45 Views

इंदौर। श्री गुर्जर ब्राह्मण नगरसभा इंदौर द्वारा स्थापित अखिल भारतीय श्री महर्षि गौतम सम्मान इस वर्ष इंदौर की वयोवृद्ध समाजसेविका, समाज गौरव श्रीमती विष्णुकांता शर्मा को प्रदान किया जाएगा। रविवार 30 अप्रैल को श्री हंसदास मठ में शाम 7 बजे आयोजित एक समारोह में परमपूज्य महामंडलेश्वर प्रखर जी महाराज एवं पूर्व सांसद श्री नारायण पंचारिया श्रीमती शर्मा को उक्त सम्मान से अलंकृत करेंगे। उक्त कार्यक्रम के पहले शाम 4 बजे गौतम आश्रम एयरपोर्ट रोड से एक भव्य शोभायात्रा निकलेगी जो हंसदास मठ तक जाएगी। जहां पर महाआरती के बाद सम्मान समारोह होगा और फिर महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण नगरसभा द्वारा गठित पांच सदस्यीय चयन समिति ने एक राय से श्रीमती शर्मा को उक्त सम्मान के लिए चयनित किया। इस चयन समिति में वरिष्ठ शिक्षाविद के.सी. शर्मा, पूर्व कलेक्टर के.एम. गौतम, वरिष्ठ समाजसेवी एल.के. व्यास, नगरसभा के अध्यक्ष वीरेंद्र व्यास और इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी शामिल थे। श्रीमती शर्मा अपने स्वर्गीय पति श्री किशोरीलाल जी शर्मा के साथ युवावस्था से ही समाजसेवा व समाज सुधार के कार्य में लगी हुई हैं। यह उस समय की बात है जब महिलायें समाजसेवा के लिए बाहर नहीं निकलती थी, तब विष्णुकांता जी टेम्पो, हाथ रिक्शा और यहाँ तक कि पैदल भी समाज के घरों तक पहुँच कर सबको समाज सेवा में जोडऩे का कार्य करती थी। अपने इन्हीं सामाजिक कार्यो के कारण उन्हें देशभर में उस दौर में एक अलग पहचान मिली जब सामाजिक गतिविधियों का दायरा बहुत सीमित था। आपके नेतृत्व में समाज की महिलाओं द्वारा पहली बार परिचय सम्मेलन का आयोजन कर जनगणना का कार्य भी किया गया था। अभिभावक सम्मेलन में भी आपका अविस्मरणीय योगदान रहा है।
सीमित संसाधनों के बीच विष्णुकांता जी ने सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता के लिए महिलाओं को प्रेरित किया। श्रीमती बसंतीदेवी त्रिपाठी, श्रीमती अनुराधा पंचोली, श्रीमती लता शर्मा, श्रीमती मायादेवी व्यास, श्रीमती शकुंतला पुरोहित, श्रीमती इंदिरा जोशी, श्रीमती चन्द्रकांता शर्मा, श्रीमती मनोरमा पंचोली, श्रीमती शोभा शर्मा और श्रीमती पुष्पमाला शर्मा के साथ वे महिला-पुरुष को प्रोत्साहित करके 1 रूपये से 21 रूपयों का सहयोग सामाजिक उत्सवों के लिये इकठ्ठा करती थी। अपने जीवन के उतरार्द्ध में भी हर सामाजिक कार्यक्रम में दो तीन व्यक्तियों को सहारा व सहयोग से कार्यक्रम स्थल पर पहुँच कर सबका मनोबल बढ़ाती है। आदरणीया विष्णुकांता जी समाजसेवा में मातृशक्ति की पहचान व गौरव हैं। हमें उन पर गर्व है।

Translate »