प्रेस क्लब में सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएसर्स की बैठक संपन्न

79 Views

इंदौर मीडिया कॉनक्लेव में शहर के इंफ्ल्यूएसर्स भी आएँ साथ,

इंदौर। शहर के प्रतिष्ठित सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएसर्स इंदौर प्रेस क्लब द्वारा आगामी 7, 8 और 9 अप्रैल को आयोजित किए जा रहे इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव के लिए साथ आएँ।
  शनिवार को शहर के प्रमुख सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएसर्स, कन्टेन्ट क्रियेटर व शहरहित में चल रहे मीडिया प्लेटफॉर्म के  पदाधिकारियों की एक बैठक इंदौर प्रेस क्लब में सम्पन्न हुई।
इस बैठक को वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश हिन्दुस्तानी व प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने संबोधित किया।
  बैठक में सभी सहभागियों ने इस आयोजन के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया ।


इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री अरविंद तिवारी ने उपस्थित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि तीन दिवसीय इस आयोजन में पत्रकारिता और इन्दौर घराने से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चिंतन-मनन के विभिन्न सत्र होना है। इन सत्रों में बतौर अतिथि देश के पत्रकारिता और साहित्य जगत के कई प्रमुख हस्ताक्षर शामिल हो रहे हैं। हम इस आयोजन को पूरे इंदौर का आयोजन बनाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि पत्रकारों के साथ ही साहित्य, संस्कृति से जुड़े लोग भी बड़ी संख्या में इसमें अपनी भागीदारी करें।
बैठक में इन्दौर टॉक से अतुल तिवारी, इन्दौर शहर पेज, ग्रीष्मा त्रिवेदी, पारस बिरला सहित इंदौर प्रेस क्लब के महासचिव हेमंत शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी व कमलेश सेन, मुकेश तिवारी आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने किया।

Translate »