प्रिन्स बैरागी
देवास। देवास क्राइम ब्रांच ने पुलिस अधीक्षक देवास अंशुमान सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार , सी एस पी शकुंतला रूहल, और उप पुलिस अधीक्षक किरण शर्मा के मार्गदर्शन में थाना बरोठा एवं नाहर दरवाजा की सयुंक्त कार्यवाही से हथियारों का जखीरा पकड़ा गया। जिसमें अवैध हथियारों का विक्रय करने करने वाले 4 लोगों को अलग अलग स्थानों से पकड़ा गया। हथियारो में 32 बोर की 7 पिस्टल, 1 रिवाल्वर, 315 बोर का 1 कट्टा, एवं 12 बोर का एक कट्टा तथा 9 राउंड पकड़े गए। आरोपियों को सयुंक्त कार्यवाही में विभिन्न स्थानों से धरदबोचा ।
यह आरोपी पकड़े गए –
मनोज पिता रतनलाल कहार निवासी भेरूगढ़ देवास उम्र 35 वर्ष
हरिनारायण उर्फ बबलू उर्फ पोलार्ड पिता कृष्णकांत यादव निवासी 328 गंगा नगर देवास उम्र 20 वर्ष
दीपक उर्फ पप्पू पिता कृष्णकांत श्रीवास निवासी भेरूगढ़ उम्र 30 वर्ष
रघु उर्फ अरशद पिता हसीन शेख निवासी मोहसीनपुरा उम्र 24 वर्ष
सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इन आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी अपराध पंजीबद्ध हुए है। हथियार रखने के अपराध में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया।