देवास। महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में पार्किंग के ठेकेदार एवं कर्मचारियों द्वारा पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली एवं अभद्र व्यवहार करने की शिकायत रानीबाग निवासी मोहसीन खान ने कलेक्टर से की है।
श्री खान ने कलेक्टर को बताया कि जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन दिन हजारों लोग अभद्र व्यवहार व पार्किंग की अवैध वसूली का शिकार हो रहे है, जिस कारण आए दिन लड़ाई-झगड़ा होने की आशंका बनी रहती है। श्री खान ने बताया कि वे 9 अक्टूबर को अस्पताल में उनकी नानी की तबीयत खराब होने के कारण उनके हालचाल लेने के लिए गए हुए थे। किंतु वहां पर मौजूद पार्किंग के ठेकेदार ने रोका और 20 रूपए मोटर सायकल पार्किंग के मांगे। श्री खान ने उन्हें 20 रूपए तो दे दिए और रसीद मांगी, लेकिन ठेकेदार ने रसीद देने से इंकार कर दिया और पार्रि्कंग के ठेकेदार व कर्मचारियों ने मुझसे अभद्र व्यवहार करते हुए मारने की धमकी दी। इस संबंध में कुछ देर तक हमारी बहस होती रही, लेकिन उन्होंने मुझे टू व्हीलर की जगह फोर व्हीलर की रसीद पकड़ा दी, जिस पर 10 रूपए अंकित थे। पार्किंग स्थल पर रेट लिस्ट भी नही लगी हुई है, जिससे आमजन को पार्किंग शुल्क पता चल सके। वहां के कर्मियों द्वारा मनचाहा रूपया वसूला जा रहा है। अगर कोई परिजन मरीज को अस्पताल परिसर में छोडने भी आता है तो उससे भी वसूली की जाती है। जिला चिकित्सालय में गरीब और आर्थिक स्थिति से कमजोर व्यक्ति ही ईलाज कराने के लिए आते है, लेकिन वहां के ठेकेदार द्वारा 5 रूपए की जगह 20 रूपये वसूला जा रहा है और रसीद भी नही दी जा रही है। मरीजों को ईलाज की रसीद से ज्यादा खर्चा पार्किंग को देना पड़ता है। शिकायतकर्ता ने कलेक्टर से मांग की है कि कृपया प्रशासन इस और ध्यान देकर पार्किंग की लिस्ट लगवायेें और अभद्र
जिला चिकित्सालय में पार्किंग के नाम पर हो रही अवैध वसूली।
791 Views