फीस के लिए बच्चे को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

667 Views

देवास। स्कूल की फीस के लिए बच्चे को मानसिक एवं शारिरीक रूप से प्रताडि़त करने की शिकायत परिजनों ने कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी एवं सिटी कोतवाली थाना प्रभारी से मंगलवार को आवेदन देकर की है।
मुकेश कारपेंटर ने शिकायत में बताया कि उनका बेटा आर्यन कारपेन्टर कक्षा 5 वीं (अ) में भोपाल रोड़ स्थित सेन्थॉम एकेडमी, मे पड़ता है। मेरे पुत्र आर्यन की माह अप्रैल से अगस्त 2018 तक की फीस मेरे आर्थिक परेशानियों के कारण जमा नही की गई थी। इस संबंध में सेन्थॉम एकेडमी के प्राचार्य हेन्सी थॉमस से 15 अक्टूबर 2018 तक फ ीस जमा करने के लिये निवेदन करके आया था। तब प्राचार्य ने मुझे 15 अक्टूबर 2018 तक फीस जमा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन 18.09.2018 को स्कूल की बस में से बच्चे को फीस जमा नही करने के कारण से बस से धक्का देकर गिरा दिया। जिस कारण मेरे पुत्र आर्यन कारपेन्टर को दायें हाथ में मायनर फेक्चर आया है और उसके हाथ मे सूजन के साथ खिंचाव हो रहा है। मेरे द्वारा बस मैनेजमेंट अधिकारी जितेन्द्र से बात की गई तो उन्होने अभ्रद व्यवहार करते हुए गाली-गलोच की और कहा कि जब तक फीस जमा नही होगी। तब तक इसी तरह हम बच्चों को धक्का देकर भगाते रहेंगे। आपसे बने वह कर लेना। मेरे पुत्र के हाथ मे पटटा चढ़ाया गया है, जिसके बावजूद भी मेरे पुत्र आर्यन को मेरे द्वारा स्कूल भेजा और वहां पर प्राचार्य हेन्सी थॉमस से इस घटना के बारे में बात की तो उन्होने ने भी बच्चे के साथ हुई घटना पर किसी प्रकार का एक्शन नही लिया। स्कूल मैनेजमेन्ट की रेखा मेेम भी बच्चे को क्लास रूम से बाहर बुलाकर डांटती फटकारती है और मानसिक रूप से प्रताडित करती है। मेरे बच्चे को कई बार बीमार बच्चों के रूम में बैठा देती है। वहां पर चिल्ला ��

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »