मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित।

357 Views

हरदा-आगामी विधानसभा चुनाव के चलते हरदा जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशानिर्देश पर जिले की हरदा एव टिमरनी विधानसभा में मतदान कर्मियों का परिचयात्मक प्रशिक्षण किया जा रहा है।इसी तारतम्य में टिमरनी विधानसभा 134 के मतदान कार्मिको का टिमरनी के स्थानीय सूर्या टावर सिनेमा हॉल में 1दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई।जिसमें निर्वाचन अधिकारी एसडीएम हरीसिंग चौधरी,तहसीलदार अलका इक्का सहित निर्वाचन मास्टर ट्रेनर मौजूद रहे जिन्होंने विधानसभा 134 के उपस्थित टिमरनी,रहटगांव एव सिराली से मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया।प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि मतदान हेतु दी गई सामग्री समय से निर्वाचन पश्चात सामग्री वापसी तक दिए गए निर्देशों के अनुसार ही कार्य करना है।मास्टर ट्रेनर अजबसिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश की 15वी विधानसभा के निर्वाचन कार्य को सम्पादित करना है।आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सभी कार्य करने है।दो सत्रों में हुए इस कार्यशाला में पुनः ईवीएम मशीन,मतगणना सहित अन्य जानकारी, प्रशिक्षण दिया गया।ज्ञात हो कि टिमरनी विधानसभा 134 के अंतर्गत 243 पोलिंग बूथ बनाये गए है जिनमे टिमरनी नगर में 15 पिंक बूथ बनाये गए है।मतदान के दौरान 543 मतदान कर्मी नियुक्त रहेंगे जिन्हें विभिन जिम्मेदारियां पूर्व से ही दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »