देवास-“घर-घर अलख जगाना है, मतदान करने जाना है”, “जन-जन की यही पुकार वोट डालो अबकी बार..’’, “ सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो”, प्रजातंत्र की यही है शान, दे हर मतदाता मत का दान”, इन्ही नारों के साथ विधानसभा निर्वाचन-2018 के दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करे, इसके लिए स्वीप अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन बुधवार प्रात: 7 बजे कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम से किया गया। रैली कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम से प्रारंभ होकर बालगढ़ चौराहा से पुन: विकासनगर चौराहा, एबी रोड से सयाजी द्वार पहुंची तथा सयाजी द्वार से वापसी कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम पर सम्पन्न हुई। साइकिल रैली में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह, सीईओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा, नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान एवं अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी भी शामिल थे।
मतदान करने के लिए दिलाई शपथ
साइकिल रैली के प्रारंभ में कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने सभी को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सभी मतदान करें तथा और अन्य व्यक्तियों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने कहा कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है, हमें उसका उपयोग करके मतदान करना चाहिए।
पिता-पुत्री ने लिया रैली में लिया हिस्सा
मतदाता जागरूकता के लिए निकाली गई साइकिल रैली में मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजीव रंजन मीणा एवं उनकी छोटी सी पुत्री आकर्षण का केंद्र रही। उनकी बालिका भी अपनी छोटी साइकिल लेकर रैली में शामिल हुई तथा मतदाता जागरूकता के नारे लगाती रही।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली निकाली में सभी वर्ग के व्यक्तियों ने भाग लिया।
709 Views