राष्ट्रीय नवाचार की पुस्तक कर्म के पथिक का विमोचन समारोह सम्पन्न।

641 Views

देवास। मंगलवार को केपी कॉलेज हॉल में राष्ट्रीय नवाचार की पुस्तक ‘कर्म के पथिक का विमोचन समारोह आयोजित किया गया। स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक जोशी, विधायक गायत्रीराजे पवार, कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय, जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी राजीवरंजन मीणा, महापौर सुभाष शर्मा, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, केपी जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मनीष पारीक सहित अन्य अतिथियों ने विमोचन किया। स्वच्छ भारत अभियान तथा मतदाता जागरूकता के संबंध में लघु फिल्म, स्वच्छता संदेश व गीत प्रस्तुत किए गए। राष्ट्रभक्ति गीत, कबीर भजन, कथक नृत्य, जागरूकता गीतों व फिल्मों के प्रदर्शन व प्रस्तुतियों ने समारोह को रोचक बना दिया। आयोजन में कथक नृत्य कलाकार व कलागुरु प्रफुल्ल गहलोत, भजन गायक संस्कृति पगारे, संगीतकार गौतम गड़ोइया, कबीर भजन गायक कमल मालवीय की टीम ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम की रोचकता बढ़ाई। सरस्वती वंदना तथा राष्ट्रभक्ति गीत ‘जहां डाल-डाल पर सोने की चिडिय़ा करती है बसेरा से प्रारंभ होकर आयोजन का समापन कथक नृत्य कलाकार प्रफुल्ल गहलोत की टीम की मनमोहक व क्लासिक प्रस्तुति से हुआ। इस बीच बेटी बचाओ पर गायन, स्वच्छ भारत अभियान को समर्पित राष्ट्रीय नवाचार द्वारा बनाई गई लघु फिल्म, कुरीतियों पर बनाई लघु फिल्म, कबीर भजन, जागरूकता गीत आदि का मिला-जुला प्रदर्शन व प्रस्तुतियां हुई। मंत्री दीपक जोशी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की प्रासंगिकता के संबंध में बताया कि हर व्यक्ति को मतदान के अधिकार को समझना होगा। आज यह हालत है कि पाश और पढ़े-लिखे लोगों के क्षेत्रों में भी मतदान का प्रतिशत बहुत कम है, जो कि विचारणीय है। मतदान का अधिकार बहुत महत्वपूर्ण है, जिसे हर व्यक्ति को समझना होगा। इस संदर्भ में विमोचन कार्यक्रम में राष्ट्रीय नवाचार द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को शामिल करने के संबंध में अखबार के सकारात्मक दृष्टिकोण को सराहा। विधायक गायत्रीराजे पवार ने पुस्तक ‘कर्म के पथिक की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकारिता के सकारात्मक दृष्टिकोण को देवास में विकसित करने से उसका गौरव बढ़ेगा। पत्रकारिता का यह दृष्टिकोण रचनात्मक कार्य करने वाले लोगों को ऊर्जा प्रदान करेगा। कलेक्टर डॉ. पांडेय ने राष्ट्रीय नवाचार द्वारा विमोचन समारोह के साथ आयोजित मतदाता जागरूकता व स्वच्छ भारत अभियान जैसे प्रेरणादायक कार्यक्रमों को अनुकरणीय बताया। दृष्टिहीन कल्याण केंद्र संचालक बलजीतसिंह सलूजा ने अपने उद्बोधन में पुस्तक व अखबार की खूबियों तथा जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में बताया। सेन थाम स्कूल की डायरेक्टर हैंसी थामस ने स्वच्छता के राष्ट्रीय पुरस्कार में अपने स्कूल के चयन के संबंध में प्रेरक बातें बताई। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि उनका स्कूल किस तरह अपने स्कूल प्रांगण की देखभाल और स्वच्छता के लिए प्रबंध करता रहा है और यहां के बच्चे स्वच्छता के मामले में किस तरह अनुशासित व आत्मनिर्भर हुए हैं। राष्ट्रीय नवाचार के संपादक धर्मेन्द्र पिपलोदिया ने अखबार की यात्रा और उसके संचालन, प्रबंधन के सिद्धांतों, कार्यों व मापदंडों के संबंध में बताया तथा पुस्तक ‘कर्म के पथिक की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पुस्तक में अतीत तथा वर्तमान के गौरव को एक साथ संजोया गया है, वहीं जिन लोगों से देवास गौरवान्वित होता रहा है उन लोगों के कार्यों को रेखांकित किया है। कार्यक्रम का संचालन मिथुन श्रीवास ने किया तथा आभार एससीके सूर्योदय ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »