*गौ शाला बाउंड्रीवाल का भूमी पुजन संपन्न*
*सेंधवा -* स्वामी राधा कृष्ण गौशाला सेंधवा में गौ संवर्द्धन बोर्ड भोपाल से क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अंतर सिंह आर्य जी के प्रयासों से विगत कई दिनों से चली आ रही गौशाला की बाउंड्री वॉल की मांग में ₹1000000 की राशि मंजूर करवाई गई। राशि स्वीकृत हो चुकी है जिस का भूमि पूजन आज विधायक प्रतिनिधि विकास आर्य, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती बसंती देवी यादव, उपाध्यक्ष छोटू जी चौधरी एवं गौशाला ट्रस्ट के वरिष्ठ पीरचंद जी मित्तल के द्वारा भूमि पूजन किया गया।भूमी पूजन पंडित गोपालजी द्वारा संपन्न करवाया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव श्री प्रेमचंद सुराना, श्री प्रसाद यादव, सुरेश तायल, रविंद्र एरन, ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश गर्ग के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक दीपक जी लालका,विजय गर्ग,अमरचंद तायल, नवरतन महेश्वरी, पप्पू सोनी, दिलीप मंगल, दिलीप झंवर, अशोक ऐरन, गोपी यादव, अंकित ऐरन, गोपाल शर्मा, दिपक गुले, मुकेश उपासनी आदि उपस्थित रहे। इसके पुर्व मंत्रीजी विधायक निधी से सीमेंट- कांक्रिट का कार्य पांच लाख का करवा चुके है एवं विधायक निधि से 10 लाख रू टिन शेड हेतु स्वीकृत कर चुके है। जिसका कार्य टेंडर होकर किया जाना है। आर्यजी का संकल्प “सेंधवा की स्वामी राधा-कृष्ण गौशाला को आदर्श गौशाला बनायेंगे”के अंतर्गत कार्य प्रगती पर है। अंत मे अध्यक्ष राजेश गर्ग एवं सचिव प्रेमचंद सुराणा द्वारा सभी उपस्थीत बंधुओं का आभार व्यक्त किया गया।
गौ शाला बाउंड्रीवाल का भूमी पुजन संपन्न*
565 Views