628 Views
देवास- बागली तहसील अन्तर्गत पुंजापरा के आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास में लगभग 12 छात्र बीमार हो गए।मौसमी बीमारी के चलते छात्रों का स्वस्थ्य खराब हुआ।छात्रावास अधीक्षक राजेन्द्र पँवार ने बीमार छात्रों का इलाज करवाकर उन्हें घर भेज दिया।
इस सारे मामले की जानकारी जब क्षेत्रीय विधायक चंपालाल देवड़ा को लगी तो वे तत्काल छात्रावास का निरीक्षण करने पहुच गए।और बीमार छात्रों की छुट्टी करने की बात पर अपनी नाराजगी जाहिर की।