राणापुर में चोरों का आतंक..पुलिस हुई बेबस

601 Views

राणापुर। नगर में चोरो की धूम मची पड़ी है जिसके चलते आये दिन मोटरबाइक चोरी तो हो रही थी वही अलसुबह 3 बजे के करीब सिंचाई कालोनी में निवासरत गेंदालाल हेमाजी गहरी उर्फ गेंदिया भाई पर हमला कर मारपीट की गई एवं कमरे में रखे 15 हजार चोरी कर भाग गए साथ ही चोरो द्वारा उनके साथ मारपीट भी की तथा घर मे रखा सामान उथलपुथल कर दिया गया। गेंदालाल के अनुसार 3 बजे के करीब दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे 4 लोगो ने आते ही मारपीट चालू की एवं घर को उथल पुथल कर दिया एवं रखी चिल्लर जो कि 15 हजार के करीब होगी चुरा ले गए।

चोरो के आगे बेबस पुलिस

चोरो के आगे पुलिस बेबस नजर आ रही है आये दिन हो रही घटनाओं के बावजूद पुलिस प्रशासन की नाकामी के चलते आमजन का जीना हलकान नजर आ रहा है। पूर्व में गयी बाइको का पता नही चला वही अलसुबह हुई हमले एवं चोरी की घटना से नगर में भय का माहौल व्याप्त है। वही घायल के पुत्र तेजा गहरी के अनुसार मोके पर पहुची पुलिस के द्वारा पहले इलाज कराने के स्थान पर टालमटोली की जाती रही साथ ही उनके द्वारा कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए गए।

पहले बाइक चोरी अब हमला

नगर में उक्त घटना को लेकर भय के साथ आक्रोह व्याप्त है । आमजन के अनुसार गाड़िया घर के बाहर खड़ी करना गुनाह हो गया है वही पुलिस से तेज चोर नजर आ रहे है साथ ही अलसुबह की घटना के बाद से चोरो के हौंसले बुलंद होते नजर आ रहे है वही महत्वपूर्ण इलाको जिनमे अस्पताल एवं समस्त शासकीय कार्यालयों से घिरा उक्त क्षेत्र सुरक्षित नही तो अन्य स्थानों पर क्या होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »