
ख़बर हलचल न्यूज़ ने किया आयोजन
इन्दौर। शहर की यातायात समस्याओं से छात्रों को परिचित करवाते हुए यातायात पुलिस व ख़बर हलचल न्यूज़ द्वारा प.म. ब. गुजराती वाणिज्य महाविद्यालय छात्र संवाद का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में यातायात आरक्षक सुमंत सिंह काछवा, सम्पादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, सामाजिक कार्यकर्ता सौरव गौसर, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिनेश माहेश्वरी, विभागाध्यक्ष मिलिंद कोठारी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा का आतिथ्य रहा।

सुमंत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि ‘यातायात पुलिस ने ट्रैफ़िक प्रहरी अभियान चलाया है, जिससे सभी छात्रों को जुड़कर इन्दौर के यातायात को दुरुस्त करने में सहभागी होना चाहिए। साथ ही, आप यातायात नियमों का पालन करें।’

ख़बर हलचल न्यूज़ के सम्पादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने कहा कि ‘घर पर आपकी कोई प्रतीक्षा कर रहा है, इस बात को ध्यान में रखकर हेलमेट लगाएँ, यातायात नियमों का पालन करें। यदि आप नियमों का उलंघन करेंगे तो ज़िम्मेदार नागरिक नहीं बन पाएँगे। संकल्प लें कि बिना हेलमेट गाड़ी नहीं चलाएँगे।’
आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ता सौरव गौसर ने संबोधित कर छात्रों को ट्रैफ़िक प्रहरी बनने की शपथ दिलवाई, साथ ही कहा कि ‘हम युवा ही शहर के बड़े परिवर्तन का कारक बन सकते हैं, यदि हम जागरुक होंगे तो ही शहर को जागरुक कर पाएँगे।’
कार्यक्रम में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की और कई छात्रों ने हाथों-हाथ ट्रैफ़िक प्रहरी अभियान से जुड़ना सुनिश्चित किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. रिंकू गेहानी ने किया व आभार डॉ. कमलेश पाटोदी ने माना।