
संस्मय प्रकाशन ने किया वर्ष 2026 में प्रकाशित
नई दिल्ली। भारत मण्डपम में आयोजित 53वें विश्व पुस्तक मेले में हॉल 2 में संस्मय प्रकाशन के स्टॉल R-36 पर दिल्ली के लेखक भागीरथ सिन्हा की पुस्तक ‘सिसकते झरने’ के आवरण का लोकार्पण सुप्रसिद्ध कवि ओम निश्चल, डॉ. राजीव श्रीवास्तव एवं साहित्यकार किशोर कुमार कौशल, मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ’अविचल’ व संस्मय की निदेशक भावना शर्मा ने किया।
इस मौके पर सुधि पुस्तक प्रेमी आदि मौजूद रहे। 53वें विश्व पुस्तक मेले में संस्मय प्रकाशन का यह आयोजन साहित्य और हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल साबित हुआ।