
इंदौर प्रेस क्लब में खुले मंच पर महापौर ने सुनी समस्याएं
इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बुधवार दोपहर इंदौर प्रेस क्लब में हुए नवाचार के तहत खुले मंच पर मीडियाकर्मियों की नगर निगम से संबंधित समस्याओं को सुना। श्री भार्गव ने त्वरित कई समस्याओं का समाधान किया तथा दर्जनों मामलों में अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर महापौर परिषद के सदस्य अभिषेक बबलू शर्मा, महापौर प्रतिनिधि भरत पारख और निगम के अधिकारी मौजूद थे। नगर निगम से जुड़ी 110 से ज्यादा शिकायतें महापौर के संज्ञान में लाई गई। इनमें सड़क, स्ट्रीट लाइट, पानी, सफाई, ड्रेनेज, अतिक्रमण और अवैध निर्माण जैसी शिकायतें प्रमुख थी। आरंभ में प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक कर्दम ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि नगर निगम के अलावा अन्य विभागों के साथ भी समन्वय स्थापित कर प्रेस क्लब में समय-समय पर पत्रकारों की समस्याओं की सुनवाई का आयोजन किया जाएगा। महापौर श्री भार्गव ने अपने संबोधन में इंदौर प्रेस क्लब द्वारा किए गए इस नवाचार का स्वागत किया। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि जो मीडियाकर्मी समाज, शहर की समस्याओं पर हमेशा मुखर रहते हैं, अगर उनके परिवार की कोई समस्या अथवा काम हो तो उसे प्राथमिकता के आधार पर निराकृत किया जाएगा। अतिथि स्वागत प्रेस क्लब की कार्यकारिणी में किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव प्रदीप जोशी ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी उपस्थित थे।
