मोटर चोर गिरफ़्तार, कुक्षी पुलिस ने की मोटर बरामद

47 Views

कुक्षी। मंगलवार रात को कुए एवं तलाब पर रखी पानी की तीन मोटर चुरा कर ले गये है।
इसकी रिपोर्ट बुधवार को संदीप पिता चन्दरसिंह बघेल निवासी तलवाडी व भारतसिंह पिता केशरसिंह बघेल जाति भीलाला निवासी तलवाडी ने रिपोर्ट ने की।

कुक्षी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए प्रकाश पिता धावरिया अनारे जाति भीलाला उम्र 26 वर्ष निवासी तलावडी सल्लीबयडी, और राकेश पिता भुवानसिंह डोडवे जाति भीलाला उम्र 30 वर्ष निवासी तलावडी सल्लीबयडी को पकडा व उनसे पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गई पानी की मोटरे जप्त की गई है।
इस सफलता में निरीक्षक राजेश यादव, उनि धनसिंह सस्तिया, प्रआर 722 कुन्दनसिंह बघेल, प्रआर 440 वेस्ता सोलिया, प्रआर 88 आमीर अंसारी, प्रआर 825 प्रमोद, आरक्षक 69 जयेन्द्र, आरक्षक 145 राहुल का विशेष योगदान रहा है।

Translate »