महिला बॉडी बिल्डर वंदना ठाकुर को मिला नेशनल ब्रिलियन्स अवॉर्ड 2025

इंदौर। देश, प्रान्त और समाज को प्रेरित करने वाले चयनित व्यक्तित्व में मिस वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग रही शहर की बेटी वंदना ठाकुर को रविवार को ख़बर हलचल न्यूज़ द्वारा नेशनल ब्रिलियन्स अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इंदौर के लोकप्रिय विधायक रमेश मेंदोला, सांसद शंकर लालवानी, नगर भाजपा अध्यक्ष सुमित मिश्रा, पद्मश्री कालूराम बामनिया, इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक कर्दम, लेखक एवं पूर्व मुख्यमंत्री के विशेष कर्त्तव्यस्त अधिकारी रहे प्रवीण कक्कड़, नगर भाजपा उपाध्यक्ष दीप्ति सिंह हाड़ा एवं प्रेस क्लब के महासचिव प्रदीप जोशी एवं सम्पादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ बतौर अतिथि उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि वंदना ठाकुर, शहर का एक गौरवान्वित नाम, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होने के साथ-साथ भारत से इंडोनेशिया तक का स्वर्णिम सफ़र तय करके सामाजिक योगदान के साथ खेल (बॉडी बिल्डिंग) के क्षेत्र में अद्वितीय हैं। वर्तमान में आप इंदौर स्वच्छता अभियान की ब्रांड एम्बेसडर हैं। राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में दो बार स्वर्ण, दो बार सिल्वर व एक बार कांस्य पदक जीत चुकी वंदना ठाकुर का अपने देश भारत के लिए खेलना और स्वर्ण पदक जीतना जुनून है।
आपके निरंतर प्रयासों, बॉडी बिल्डिंग को पहचान दिलाने हेतु किए गए प्रभावशाली कार्यों में मिली उपलब्धि समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
वंदना ठाकुर की इस उपलब्धि पर स्वजनों सहित सैंकड़ों लोगों ने शुभकामना प्रेषित कर मनोबल बढ़ाया।