इन्दौर। शिवाजीराव कदम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (एसकेआईटीएम) में अप्लाइड साइंस एंड ह्यूमैनिटीज द्वारा बी टेक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए केवडेश्वर धाम , ग्रामीण आउटरीच यात्रा(RURAL OUTREACH VISIT) का आयोजन किया।विजिट के संयोजक
प्रो मनोज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विजिट में
छात्रों ने उत्साह से भाग लिया, साथ ही कोविड -19 दिशानिर्देशों का पालन किया और । यात्रा के दौरान, उन्हें तिलोर खुर्द गांव के बुनियादी मुद्दों, सुविधाओं, बुनियादी ढांचे, सामाजिक, आर्थिक पृष्ठभूमि को जानने का मौका मिला, और *भगवान शिव का एक प्राचीन पवित्र मंदिर केवडेश्वर धाम के
दर्शन किये। छात्रों ने ग्रामीणों अनकी समस्याएं एवम उनके लिए चल रही विभिन्न शासकीय विकास योजनाओं पर चर्चा भी
की। गांव के संचालन में जनकल्याण के लिए विभिन्न केंद्र / राज्य सरकारों की योजनाओं को जानने के लिए ग्रामीणों, आंगनवाड़ी, पंचायत, स्कूल के कर्मचारियों के साथ सरपंच भी उपस्थित रहे
संस्थान के वाईस चेयरम डॉ. अशोक कुमट , डॉ. संजय टी. पुरकर निदेशक और डॉ. निर्मल दगधी निदेशक एकडेमिक, ने विजिट को छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी एवम ग्रामीणों को प्रेरित करने वाला बताया। कार्यक्रम के संबंध में अप्लाइड साइंस एंड ह्यूमैनिटीज विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. ब्रजेश चतुर्वेदी, ने पंचायत , स्कूल एवम आंगनवाड़ीके सदस्यों के प्रति सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।