बदनावर क्षेत्र में वर्षो से जमे अधिकारियों व कर्मचारियों को हटाने की मांग को लेकर ब्लाक कांग्रेस ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन।

494 Views

बदनावर क्षेत्र में वर्षो से जमे अधिकारियों व कर्मचारियों को हटाने की मांग को लेकर ब्लाक कांग्रेस ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन

बदनावर – बदनावर क्षेत्र में कई सालों से सरकारी विभागों में कई अधिकारी व कर्मचारी जमे हुए है। उन्हें हटाने की मांग को लेकर ब्लाक कांग्रेस द्वारा ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर के नाम एसडीएम नेहा साहु को ज्ञापन दिया। जिसमें बताया कि अधिक समय से जमे अधिकारी कर्मचारीयो की कार्यशैली के कारण आमजन एवं खासकर ग्रामीण अंचल के लोगो को भारी परेशानी हो रही है। आवेदन में खासकर पटवारीयो एवं पंचायत सचिवो का उल्लेख किया है। बताया गया कि क्षेत्र में अतिक्रमण के नाम पर काफी धमाल मचा रखी है। सरकारी पड़ती रास्तो की गौचर भूमि पर लाखो बीघा में अतिक्रमण किया हुआ है। जब कोई शिकायत करता है तो शिकायत की जांच भी इन्ही पटवारियों को सौपीं जाती है। इससे समझा जा सकता है कि जांचे कैसी होती होगी। हलकेवार सभी शासन की गौचर, रास्ता पड़ती भूमि की पटवारीयो से यह सूचि मांगी जाए कि किन किन लोगो ने सरकारी भूमी पर कब्जा कर रखा है। जनता तो सिर्फ काम चाहती है, जो नही करते उन्ही की शिकायत आती है। आवेदन में हलके वार जन सुनवाई के केंप लगाने की भी मांग की गई। बताया गया कि सालों से जमे पटवारियों के कारण किसानों को भी असुविधा हो रही है। इसलिए जल्द कार्रवाई की जाए। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष कमलसिंह पटेल, अमित जैन विक्की, वरिष्ठ नेता अशोक सोनी, लालसिंह चौहान घटगारा , सतीश परमार घटगारा, सतीश माहेश्वरी, ओमप्रकाश मालवीय, फिदाहुसैन पटेल, राजपालसिंह राठौर, महेद्रसिंह गोयल, दिनेश मालवीय, रणछौड़ डावर, दरबारसिंह पटेल, प्रवीण सोलंकी, चंदरसिंह चौहान, दिनेश निनामा, शंभू वसुनिया सरपंच आदि उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन कांग्रेस प्रवक्ता मनोज सोलंकी किया

Translate »