खबर हलचल की पहल रंग लाई…गांधी प्रतिमा का रिपेरिंग कार्य शुरू , अब सुधरेगी गांधी प्रतिमा की दशा।

928 Views

खबर हलचल की पहल रंग लाई

गांधी प्रतिमा का रिपेरिंग कार्य शुरू , अब सुधरेगी गांधी प्रतिमा की दशा

बदनावर ( राजेश चौहान ) ख़बर हलचल न्यूज ने 15 जुलाई को @ राष्टपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की हालत दयनीय @ नामक शीर्षक पर खबर प्रकाशित की थी जिसके चलते जनपद पंचायत सीईओ तीजा पंवार ने इसे गम्भीरता लेते हुए ग्राम पंचायत को प्रतिमा रिपेयर के लिए आदेशित किया जिसके चलते ग्राम पंचायत ने तत्काल प्रतिमा दुरस्त करने का कार्य सुरु कर दिया

Translate »