“डूब प्रभावितों की समस्या का निराकरण , और नहरों का विस्तार पहली प्राथमिकता -एन वी डी ए मंत्री बघेल ”
“पर्यटन को लेकर भी प्रदेश को दिलाएंगे पहचान ”
“अल्प प्रवास पर पहुचे मंत्री बघेल का सेंधवा में स्वागत “
सेंधवा से कपिलेश शर्मा –
मप्र सरकार के नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण व पर्यटन विभाग के मंत्री एवं कुक्षी विधायक सुरेंद्र सिंह( हनीसिंह) बघेल बड़वानी जिले के दौरे में बड़वानी से शहर पहुंचे। स्थानीय रेस्ट हाऊस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। विधायक ग्यारसीलाल रावत और कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के बाद वे शिर्डी के लिए रवाना हुए। मीडिया से चर्चा में उन्होंने बताया डूब प्रभावितों की समस्याओं का निराकरण करना एवं नहरों के विस्तार करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार में उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है। पिछले 15 सालों में मप्र में भाजपा की सरकार थी। इन 15 सालों में सरकार ने डूब प्रभावितों की सुध नहीं ली और न ही नहरों के विस्तार के बारे में सोचा। एनबीडीए के माध्यम से कोई योजना नहीं बनाई। मैं आदिवासी क्षेत्र से आता हूं और क्षेत्र सहित प्रदेश का विकास करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। डूब प्रभावितों के लिए योजना बनाकर उनकी परेशानी का निराकरण किया जाएगा। नहरों के विस्तार को लेकर भी अहम कदम उठाए जाएंगे। ताकि प्रदेश के किसानो को सिंचाई के साधन उपलब्ध हो सके। पर्यटन विभाग में कार्य किए जाएंगे। प्रदेश में कई ऐसे स्थान है जिन्हें छोड़ दिया गया है। उनका पता लगाकर उन्हें पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। जिससे लोगों को घूमने के लिए जगह मिले। कई पर्यटन स्थलों पर वर्षों से ध्यान नहीं दिया गया। जिससे लोगों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। विधायक ग्यारसीलाल रावत से भी क्षेत्र की समस्याओं पर उन्होंने चर्चा की। इसके बाद वे शिर्डी के लिए रवाना हुए। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष कलीम मिस्कीन, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुष्पा मिश्रा, प्रदेश सचिव सूभद्रा परमार, साबिर शेख, समशेर चौहान, सुरेश गुप्ता, अमित गुर्जर, प्रशांत सैन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
“अल्प प्रवास पर पहुचे मंत्री बघेल का सेंधवा में स्वागत “
584 Views