440 Views
देवास। सहायक आबकारी आयुक्त श्री संजीव कुमार दुबे के निर्देश पर देवास जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण,परिवहन तथा व्यापार पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में वृत्त कन्नौद प्रभारी श्री संदीप सिंह चौहान द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम बिजलगांव तहसील खातेगांव में मा नर्मदा रेस्टोरेंट पर दबिश देकर आरोपी दीपक पिता मदनलाल अग्रवाल के आधिपत्य से कुल 450 पाव देशी मदिरा जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क,34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध किया ।कार्यवाही में श्री चौहान के अतिरिक्त आरक्षक शंकर लाल परते, अरविंद जिनवाल सम्मिलित थे। कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।