467 Views
हरदा
बीजेपी विधायक कुं विजय शाह,विधायक कुं संजय शाह को हुए मातृशोक के चलते अपनी शोकसम्वेदना वयक्त करने खुदिया ग्राम पहुंच रहे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का भोपाल से हरदा सड़क मार्ग पर भाजपाइयों ने किया जोरदार स्वागत अभिवादन।टिमरनी बस स्टेशन चौराहे पर शिवराज का तुलादान किया गया वही हरदा में विधायक कमल पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत किया।हरदा से वे खुदिया पहुंचेंगे।इस दौरान सेकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद।