*_दिल्ली एशियन कराटे चेम्पियनशिप में इंदौर अवल..3 गोल्ड,1 सिल्वर,3 बोर्ज पदक_जीते*
इंदौर। दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में इंटरनेशनल कराटे यूनिट एशियन कराटे चेम्पियनशिप 2018 में इंदौर अवल रहा।इसमें कई देशों के खिलाडी शामिल हुए। इंदौर से कोच मोहन सावले के साथ 7 खिलाडी भी खेल में शामिल हुए। कोच सावले ने बताया कि हमारे खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड,1सिल्वर के साथ 3 बोर्ज जीतकर इंदौर का मान बडाया है। टीम में शामिल यश ठाकुर, अनिकेत पटेल ने गोल्ड,सार्थक जैन ने सिल्वर, गौरव ने बोर्ज मैडल प्राप्त किया।
दिल्ली ताल कटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित ऐशियन मार्सल आर्ट्स गेम्स 2018 में भारत, भूटान,इटली,रसिया,बाग्लादेश,उज्बेकिस्तान, नेपाल जैसे देशों ने हिस्सा लिया था।
कारण सिंग चौटाला वॉइस प्रेसिडेंट ऑफ इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन एवं चीफ गेस्ट संतोष कुमार गंगवार यूनियन मिनिस्टर गवर्मेंट इंडिया,यूनाइटेड ऐशियन कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष मिस्टर बी के भरत अंतराष्ट्रीय कराटे यूनियन के तकनीकी अध्यक्ष स्टेफनो पूसी,ऑल इंडिया यूथ कराटे फेडरेशन के सचिव बी के भरत ने खिलाडियों को मैडल पहनाकर व कोच मोहन सावले को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।
_दिल्ली एशियन कराटे चेम्पियनशिप में इंदौर अवल..3 गोल्ड,1 सिल्वर,3 बोर्ज पदक_जीते*
567 Views