कार्यकर्ताओं के हवाले 3 नंबर विधानसभा…
कैलाश का आकाश के प्रचार में हिस्सा लेने से इनकार
आनंद जैन इंदौर ।भारी जदो जहद दबाव व प्रभाव के बाद इंदौर की विधानसभा सिटों की घोषणाऐं हुई। दो नंबर से आकाश विजयवर्गीय की दावेदारी को दरकिनार रखकर 3 नंबर से प्रत्याशी बना दिया गया। पूरे प्रदेश की नजर इस विधानसभा पर टीक गई है।कारण भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र का मैदान में उतरना। कांग्रेस की और से मजबूत प्रत्याशी अश्विन जोशी का सामने आना भी इस विधानसभा को विशेष बना रहा है।एक और महेश जोशी परिवार तो दूसरी और कैलाश विजयवर्गीय परिवार।शहर के साथ प्रदेश की राजनीति में दोनों ही परिवार का जो वर्चस्व है । वह किसी से छिपा नहीं है। इसलिए इन कारणों के चलते इस विधानसभा पर सबकी नजरे गढी हुई है।कांटे की टक्कर वाली इस विधानसभा से कैलाश विजयवर्गीय ने दूरी बना रखी है। उन्होंने ने आकाश के क्षेत्र में चुनाव प्रचार प्रसार करने से इनकार कर दिया है। उनका मानना है कि कोई भी पिता अपने बच्चे को परीक्षा दिलाने परीक्षा कक्ष में नहीं जाता है।इसलिए वे भी आकाश के चुनाव प्रचार में नहीं जाऐगे। यह उनका मैदान है। कार्यकर्ताओं के साथ ही उसे चलकर जीतना है। आकाश के लिए यह चुनाव नहीं कर्तव्य और दायित्व की पाठशाला भी है। इसमें उसे उन मतदाताओं से रूबरू होकर आशिर्वाद लेना है। कांटे की टक्कर के बाद भी विजयवर्गीय का 3 नंबर से दूर रहना भी इस विधानसभा को विशेष बना रहा है। एक तरफ दो बार के विधायक रहे अश्विन जोशी है तो दूसरी और पहली बार राजनीति में शुरूआत करने वाले आकाश विजयवर्गीय। दो बडे राजनीति परिवार के आमने सामने आने से मुकाबला कांटे की टक्कर का माना जा रहा है।
कार्यकर्ताओं के हवाले 3 नंबर विधानसभा… कैलाश का आकाश के प्रचार में हिस्सा लेने से इनकार
565 Views