भोपाल एजेंसी-मध्य प्रदेश के सियासी रण में 2907 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने को तैयार है| इन सभी का फैसला 11 दिसम्बर को होगा| प्रदेश में सभी 230 सीटों पर 28 नवंबर को मतदान होगा| नाम वापसी के बाद कुल 2907 प्रत्याशी विभिन्न पार्टियों से और निर्दलीय के तौर पर चुनाव में उतरे हैं। कुछ सीटों पर दर्जनों उम्मीदवार मैदान में हैं तो कुछ पर सिर्फ प्रमुख पार्टियां के प्रत्याशी ही चुनाव लड़ रहे हैं| भाजपा और कांग्रेस से जुड़े नेता ही अधिकतर सीटों पर निर्दलीय या अन्य पार्टियों से मैदान में हैं|
कांग्रेस 229 सीटों पर चुनाव लड़ रही है,एक सीट पर गठबंधन हुआ है। वहीं सिर्फ भाजपा भाजपा इकलौती पार्टी है जिसने सभी 230 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं| ज्यादातर सीटें ऐसी हैं जहां 15 या इससे कम प्रत्याशी हैं। बहुजन समाज पार्टी ने 227 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है जबकि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी 208 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं सपाक्स पार्टी सिर्फ 109 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है|
प्रत्याशियों की संख्या:
साल प्रत्याशी
2018 2907
2013 2583
2008 3179
इन सीटों पर सबसे ज्यादा प्रत्याशी :
मेहगांव 34
अटेर 33
नरेला 31
सतना 30
खुरई 27
सबसे कम प्रत्याशी:
गुन्नौर- 4, अालीराजपुर, राजपुर, कुक्षी, मनावर – 5, बीना, आलोट, रतलाम रूरल, सरदारपुर, गंधवानी, मंधाता – 6, नरयावली, भैंसदेही, अमरवाड़ा, मंडला, तेंदूखेड़ा, बरघाट, शहपुरा, सिहोरा, सारंगपुर, सेंधवा, खंडवा आदि – 7 ।
ग्वालियर चम्बल की 34 सीटों का आंकड़ा
श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 11, विजयपुर में 15, सबलगढ़ में 13, जौरा में 20, सुमावली में 13, मुरैना में 14, दिमनी में 18, अम्बाह में 12, अटेर में 33, भिण्ड में 18, लहार में 22, मेहगांव में 34, गोहाद में 15, ग्वालियर ग्रामीण में 15, ग्वालियर में 21, ग्वालियर पूर्व में 11, ग्वालियर दक्षिण में 15, भितरवार में 15, डबरा में 12, सेवढ़ा में 14, भाण्डेर में 11, दतिया में 9, करैरा में 15, पोहरी में 20, शिवपुरी में 13, पिछोर में 14, कोलारस में 13, बमोरी में 17, गुना में 14, चाचौड़ा में 8, राघौगढ़ में 8, अशोक नगर में 11, चंदेरी में 17, मुंगावली में 18
सतना में 30 कुक्षी-मनावर में 5 प्रत्याशी मैदान में
बीना में 6, खुरई में 27, सुरखी में 13, देवरी में 8, रेहली में 14, नरयावली में 7, सागर में 20, बंडा में 15, टीकमगढ़ में 17, जतारा में 12 पृथ्वीपुर में 19, निवाड़ी में 18, खरगापुर में 18, महाराजपुर में 16, चन्दला में 11, राजनगर में 13, छतरपुर में 16, बिजावर में 18, मलहरा में 18, पथरिया में 21, दमोह में 14, जबेरा में 13, हटा में 7, पवई में 14, गुन्नौर मे 4, पन्ना में 19, चित्रकूट में 20, रैगावं में 17, सतना में 30, नागौद में 15, मैहर में 14, अमरपाटन में 15, रामपुर-बघेलान में 23 प्रत्याशी हैं।
इसके साथ ही सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में 20, सेमरिया में 22, त्योंथर में 20, मऊगंज में 17, देवतालाब में 23, मनगवां में 14, रीवा में 25, गुढ़ में 17, चुरहट में 22, सीधी में 12, सिहावल में 15, धौहनी में 15, चितरंगी में 14, सिंगरौली में 19, देवसर में 11, ब्यौहारी में 12, जयसिंगनगर में 13, जैतपुर में 16, कोतमा में 18, अनुपपुर में 10, पुष्पराजगढ़ में 13, बांधवगढ़ में 9, मानपुर में 11, बडवारा में 11, विजयराघवगढ़ में 14, मुढ़वारा में 15, बहोरीबंद में 15, पाटन में 15 बरगी में 15 जबलपुर पूर्व में 11, जबलपुर उत्तर में 24, जबलपुर केन्टोनमेंट में 14, जबलपुर पश्चिम में 14, पनागर में 14, सिहोरा में 7, शहपुरा में 7, डिंडौरी में 8 बिछिया में 13, निवास में 11, मण्डला में 7, बैहर में 9, लांजी में 14, परसवाडा में 15, बालाघाट में 18, वारासिवनी 13, कटंगी 18, बरघाट में 7, सिवनी में 19, केवलारी में 12, लखनादौन में 8, गोटेगांव में 8, नरसिंहपुर में 11, तेंदूखेड़ा में 7, गाडरवाड़ा में 11, जुन्नारदेव में 9, अमरवाड़ा में 7, चौरई में 13, सौसर में 20, छिन्दवाड़ा में 15, परासिया में 10, पांढुर्णा में 11, मुलताई में 11, आमला में 13, बैतूल में 13, घोड़ाडोंगरी में 12, भैंसदेही में 7, टीमरनी में 8, हरदा में 12, सिवनी मालवा में 14 प्रत्याशी है।
होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में 14, सोहागपुर में 13, पिपरिया में 9, उदयपुरा में 10, भोजपुर में 12, सांची में 12, सिलवानी में 19, विदिशा में 14, बासौदा में 12, कुरवाई में 8, सिरोंज में 15, शमशाबाद में 13, बैरसिया में 8, भोपाल उत्तर में 9, नरेला में 31, भोपाल दक्षिण-पश्चिम में 18, भोपाल मध्य में 15, गोविन्दपुरा में 17, हुजुर में 13, बुधनी में 15, आष्टा में 9, इछावर में 14, सीहोर में 11, नरसिंहगढ़ में 11, ब्यावरा में 10, राजगढ़ में 11, खिलचीपुर में 9, सारंगपुर में 7, सुसनेर में 9, आगर में 8, शाजापुर में 12, शुजालपुर में 10, कालापीपल में 8, सोनकच्छ में 12, देवास में 12, हाटपिपल्या 8, खातेगांव में 11, बागली में 9, मांधाता में 6, हरसुद में 8, खंडवा में 7, पंधाना में 8, नेपानगर में 7, बुरहानपुर में 10, भीकनगांव 8, बडवाह में 12, महेश्वर में 8, कसरावद में 8, खरगौन में 10, भगवानपुरा में 8, सेंधवा में 7, राजपुर में 5, पानसेमल में 7, बडवानी में 7, अलीराजपुर में 5, जोबट में 8, झाबुआ में 9, थान्दला में 8, पेटलावद में 7, सरदारपुर में 6, गंधवानी में 6, कुक्षी में 5, मनावर में 5, धर्मपुरी में 10, धार में 12 प्रत्याशी हैं।
बदनावर विधानसभा क्षेत्र में 8, देपालपुर में 12, इंदौर-1 में 11, इंदौर-2 में 9, इंदौर-3 में 10, इंदौर -4 में 11, इंदौर-5 में 13, डॉ. अम्बेडकर नगर (महु) में 11, राऊ में 10, सांवेर में 10, नागदा-खाचरोद में 11, महिदपुर में 7, तराना में 10, घट्टिया में 9, उज्जैन उत्तर में 9, उज्जैन दक्षिण 11, बड़नगर में 9, रतलाम ग्रामीण में 6, रतलाम सिटी में 7, सैलाना में 12, जावरा में 9, आलोट में 6, मंदसौर में 8, मल्हारगढ़ में 9, सुवासरा में 10, गरोठ में 12, मनासा में 6, नीमच में 9, जावद विधानसभा में 8 प्रत्याशी है।