हरदा
आज के नामांकन
विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत जिले की विधानसभा क्षेत्र क्र. 134 टिमरनी में 09 उम्मीदवार अभिजीत शाह पिता अजय शाह (इंडियन नेश्नल कांग्रेस), संजय शाह पिता देवी शाह (भारतीय जनता पार्टी), भागीरथ पिता प्रहलाद इवने (बहुजन समाज पार्टी), राहुल पिता इमरतलाल भिलाला (शिव सेना), नन्दकिशोर पिता बब्बू (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी), शर्मिला पिता प्रमोद इवने (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी), नानकराम पिता पून्या (निर्दलीय), रमेशप्रसाद पिता रूखडया (निर्दलीय), बालकराम पिता दादू (निर्दलीय) ने आवेदन प्रस्तुत किये एवं विधानसभा क्षेत्र क्र. 135 हरदा में 09 उम्मीदवार प्रेमलाल पिता भाऊ (बहुजन समाज पार्टी), कमल पटेल पिता हरनाथ पटेल (भारतीय जनता पार्टी), बसीम खान पिता हबीब खां (राष्ट्रीय समानता दल), सुरेश पिता सवाईसिंह (भारतीय पंचायत पार्टी), कमलदास पिता गजाधर (निर्दलीय), विनोद परते पिता शिवनारायण परते (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी), योगिता दूधवाल पति कांताराम दूधवाल (निर्दलीय), देवकिशन सराफ पिता हरिशचन्द्र सराफ (निर्दलीय), रामकुमार देवहारे पिता लखनलाल देवहारे (निर्दलीय) ने आवेदन प्रस्तुत किये।