517 Views
लक्ष्मण जाधव
देवास-लगातार बगावतों के दौर में नामांकन के आखरी दिन हाटपीपल्या से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजवीर वीर सिंह बघेल ने अपना नामांकन पत्र जमा किया।
क्षेत्रीय कार्यकर्ताओ की भारी भीड़ के साथ बघेल ने कहा कि कई वर्षों से हम कांग्रेस पार्टी के माध्यम से हम क्षेत्र की सेवा कर रहे है लेकिन पार्टी हाईकमान ने टिकिट नही देकर जन भावनाओ का अपमान किया है। जनभावनाओं के आदेश के स्वरूप आज अपना नामांकन दाखिल किया है।