*परमार ,सिलदार का विरोध जारी , 13 तक चुनाव लड़ने का निर्णय लेंगे , जमा किया नामांकन*
*सेंधवा कपिलेश शर्मा -* कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी का विरोध करने वाले पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सुखलाल परमार ने भी आखरी दिन नेशनल कांग्रेस पार्टी एवं निर्दलीय नामांकन दाखिल कराया। नामांकन जमा कराया। निर्दलीय चुनाव लड़ने के संबंध में कहा अभी कुछ कह नहीं सकते है। मेरे सपोर्ट करने वाले कार्यकर्ताओ से चर्चाकर 13 नवंबर तक इसका निर्णय लेंगे। कांग्रेस के उम्मीदवार के पक्ष में सहयोग करने पर उन्होंने कहा में कांग्रेस पार्टी से हूं। विपरीत परिस्थितियों में मैने कांग्रेस को ज़िंदा रखा। टिकट का वास्तविक हकदार मै था। लेकिन पार्टी ने टिकट का वितरण सही नहीं किया है। आगे का समय ही बताएगा कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी का भविष्य क्या होगा। वही युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष सिलदार सोलंकी ने भी अपने समर्थकों के साथ रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस पार्टी से नामांकन फार्म जमा कराया है।
परमार ,सिलदार का विरोध जारी , 13 तक चुनाव लड़ने का निर्णय लेंगे , जमा किया नामांकन*
598 Views