रावत ने जमा किया नामांकन , निकाली शहर में रैली

578 Views

रावत ने जमा किया नामांकन , निकाली शहर में रैली
सेंधवा कपिलेश शर्मा -विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक दलों द्वारा तैयारी की जा रही है। शुक्रवार को नामांकन भरने के आखरी दिन कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी ग्यारसीलाल रावत ने सुबह 11 बजे रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में नामांकन दर्ज कराया। इसके बाद शहर में प्रचार रैली निकाली गई। रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रत्याशी रावत ने शहर के मंदिरों में भगवान के सामने मत्था टेका और जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
कांग्रेस पार्टी ने डाक बंगला रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय पर चुनाव कार्यालय की शुरुआत की। इसके बाद शहर में रैली निकाली गई। रैली में प्रत्याशी ग्यारसीलाल रावत ने फव्वारा चौक पर लगी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वाहन पर सवार होकर रैली में शामिल हुए। भवानी चौक पर वाहन से नीचे उतरकर रामकटोरा स्थित हनुमान मंदिर में भगवान के सामने मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। इसके बाद पुनः वाहन पर सवार होकर रैली में शामिल हुए पुराने बस स्टेंड और किले गेट पर गणेश मंदिर में भगवान के दर्शन किए। फिर राम मंदिर और सत्यनारायण मंदिर में भगवान के दर्शन किए। रैली राम बाजार, सदर बाजार, मोतीबाग चौक, संत विनोबा मार्ग, गुरुद्वारा रोड़, पुराना एबी रोड़ होते हुए पुनः कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचकर संपन्न हुई।
रैली निकालने के दौरान पुराने एबी रोड़ पर वाहनों की आवाजही ज्यादा होने से जाम की स्थिति भी बनी। रैली निकलने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र से कार्यकर्ता वाहन लेकर पुराने एबी रोड पर जमा हो गए। दोनों तरह वाहन और कार्यकर्त्ताओ की भीड़ होने से यातायात व्यवस्था भिगड़ी। शहर थाना पुलिस ने पहुंचकर वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »