623 Views
प्रिन्स बैरागी
देवास-आज नामांकन जमा करने की आखरी तारीख को देवास से कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह ठाकुर ने सपना नामांकन जमा किया।सोमेश्वर मन्दिर से कार्यकर्ताओ की विशाल रैली के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुच कर अपना नामांकन पत्र जमा किया।
पत्रकारों से बातचीत में जयसिंह बोले कि अब जनता परिवर्तन चाहती है । अच्छे अच्छे राजे रजवाड़े चले गए। और अबकी बार देवास विधान सभा पर कांग्रेस का राज होगा। पिछले कई वर्षों से एक ही परिवार के जनप्रतिनिधि ने देवास को कोई ऐसी सौगात नही दी जिसे विकास का नाम दिया जा सके।