जीत निश्चित हमारी ही होगी।पार्टी कार्यालय पहुँचने पर बोले भाजपा प्रत्याशी वर्मा।

639 Views

देवास।सोनकच्छ विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है। भाजपा के प्रत्याशी राजेंद्र वर्मा शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे।प्रत्याशी घोषित होने के बाद गुरुवार को राजेंद्र वर्मा भाजपा के पार्टी कार्यालय पर पहुंचे।जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। राजेंद्र वर्मा ने बताया कि पार्टी के निर्णय करने की एक प्रक्रिया रहती है। टिकट को लेकर कोई जद्दोजहद नहीं है। चौथी लिस्ट में सोनकच्छ प्रत्याशी का नाम फाइनल करने के बाद को लेकर कहा कि मंथन जितना ज्यादा होता है उसका परिणाम उतना अच्छा होता है। पार्टी ने मंथन करने के बाद निर्णय लिया है तो सोच समझ कर लिया होगा।27 साल की निष्क्रियता और मेरे 7 साल के उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच में जाऊंगा।कोई अंदरुनी विरोध नहीं है।सभी वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद मेरे साथ है। जीत को लेकर कहा कि 100 प्रतिशत जीत होगी और कम से कम 20 हजार वोटों से जीत होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »