553 Views
देवास, 08 नवंबर 2018/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पांडेय के मार्गदर्शन में जिले में फ्लाइंग स्कवाड दलों द्वारा निर्वाचन व्यय पर नियंत्रण हेतु सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को क्षिप्रा नया ब्रिज पर वाहनों की चेकिंग फ्लाइंग स्कवाड दल क्रमांक-5 द्वारा की जा रही है। दल प्रभारी व नायब तहसीलदार पूनम तोमर ने बताया कि गुरुवार को क्षिप्रा नया ब्रिज पर चेकिंग में वाहन क्रमांक JH 05 BX 8001 से 15 लाख रुपए जप्त किए गए। वाहन से जप्त रुपए कोषालय में जमा कराये गए हैं।